चीन में घटी बड़ी घटना, सुरंग धंसने से हुई तीन मजदूरों की मौत, 11 अब भी लापता

By: Ankur Tue, 20 July 2021 8:02:56

चीन में घटी बड़ी घटना, सुरंग धंसने से हुई तीन मजदूरों की मौत, 11 अब भी लापता

चीन के दक्षिण स्थित झुहाए शहर में एक निर्माणाधीन सुरंग के ढ़हने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 अब भी लापता हैं। निर्माणाधीन सुरंग बाढ़ आने से बृहस्पतिवार को धंस गई थी। माना जा रहा है कि इस सुरंग के निर्माण में सुरक्षा संबंधी समस्या थी। हादसे की वजहों का अबतक पता नहीं चला है। कुछ खबरों में कहा गया है कि हादसे से पहले असामान्य आवाज सुनी गई और दो ट्यूब आधारित सुरंग के एक हिस्से से मलबा गिरने लगा। सुरंग में पानी आने के साथ ही उसे खाली करने का आदेश जारी किया गया।

सुरंग में फंसे कर्मचारी शिजिंगशान सुरंग में पानी निकालने का भी काम करते थे। यह सुरंग जलाशय के नीचे बनाई जा रही थी जो ग्वांगडोंग प्रांत के झुहाए शहर में राजमार्ग का हिस्सा है। यह स्थान हांगकांग और मकाउ के करीब है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने का काम चल रहा है और गोताखारों और रोबोट की मदद से बचाव अभियान को चलाया जा रहा है। हालांकि, सुरंग के परिचालन में इस्तेमाल उपकरणों से कार्बन मोनो ऑक्साइड की धुंआ निकलने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। इस साल मार्च में भी सुरंग के दूसरे हिस्से में हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : स्कूटी सिखाने के बहाने किशोरी से दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

# उत्तराखंड : 50 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 33 मरीज हुए रिकवर, मिले ब्लैक फंगस के दो नए मरीज

# फिरोजाबाद : दुल्हन के पिता नहीं कर पाए बुलेट की डिमांड पूरी तो शिक्षक दूल्हे ने बरात लाने से किया इनकार

# पंजाब : कलयुगी बेटे ने करंट लगाकर बेरहमी से की बाप की हत्या, अंतिम संस्कार भी कर दिया

# Jeff Bezos Space Travel: स्पेस यात्रा पूरी कर धरती पर लौटे अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com